About us

📘About CG GK ONLINE TEST

Dear candidates,

हमारा कोई Coaching Institute या YouTube Channel नहीं है। आप सभी के सहयोग के लिए CGPSC और CGVYAPAM, UGC-NET/SET की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए अप्रैल 2020 में यह Online Platform  शुरू किया गया।

पिछले 6 वर्षों से यहाँ निःशुल्क Online Tests, Study Material, Current Affairs एवं भर्ती परीक्षाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

CGPSC और CGVYAPAM परीक्षाओं के सिलेबस उपलब्ध हैं साथ ही NET/SET परीक्षाओं के पैटर्न/सिलेबस भी उपलब्ध हैं |

परीक्षा के पैटर्न एवं प्रश्नों के स्तर को समझने के लिए CGPSC और CGVYAPAM के Previous Year Questions Paper उपलब्ध हैं | सभी राज्यों में आयोजित SET परीक्षा के सभी विषय का प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं |

🎯 Online Tests क्यों दें?

  • परीक्षा हाल में होने वाली गलतियों से बचा जा सकता है
  • प्रश्नों के Level & Pattern की सही समझ मिलती है
  • अपना Weak Point पहचान सकते हैं
  • निरंतर पढ़ाई की आदत बनती है
  • कई बार टेस्ट के प्रश्न सीधे परीक्षा में पूछे जाते हैं

📝 Available Online Tests

  • CGPSC और CGVYAPAM के सभी परीक्षाओं के लिए निम्न विषय के फुल लेंथ और टॉपिक वाइज ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध हैं - छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, भारत का सामान्य अध्ययन, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा,   कंप्यूटर, सामान्य गणित एवं मानसिक योग्यता
  • साथ ही NET/SET के लिए UGC-NET/SET PAPER I का फुल लेंथ और टॉपिक वाइज ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध हैं |

📊 टेस्ट के बाद Analysis ज़रूर करें

टेस्ट देने के बाद दो स्थितियाँ हो सकती हैं:

1️⃣ प्रश्न का उत्तर नहीं दिया

  • समय नहीं था → Time Management पर ध्यान दें
  • उत्तर नहीं पता था → उस Topic को पढ़ें
  • भूल गए / Confusion था → याद रखने का Trick बनाएं

2️⃣ प्रश्न का उत्तर दिया

  • उत्तर सही → OK 👍
  • उत्तर गलत → कारण जानें (हड़बड़ी, Confusion, तुक्का)

👉 हर गलती में सुधार करें

⚠️ टेस्ट निःशुल्क हैं, इसलिए इन्हें हल्के में न लें। टेस्ट को जितना Serious होकर देंगे, उतना ही अधिक फायदा होगा।

📖 Study Strategy

उन विषयों की तैयारी जारी रखें जो लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं:

📚 Study Material Available

STUDY MATERIAL सेक्शन में आर्थिक सर्वेक्षण, बजट, छत्तीसगढ़ की योजनायें, आद्यौगिक नीति, फिल्म नीति,  पर्यटन नीति, विद्युत वाहन नीति, सौर ऊर्जा नीति, ISFR  राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण, छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार, पेसा (PESA) नियम 2022, छत्तीसगढ़ जनगणना 2011, जनमन पत्रिका उपलब्ध हैं | साथ ही वन, खनिज, कृषि, महिला बाल विकास, पंचायत जैसे विभिन्न विभागों के प्रशासनिक प्रतिवेदन उपलब्ध हैं एवं जनजाति पर आधारित बुक भी उपलब्ध हैं |

🙏 धन्यवाद
CG GK ONLINE TEST