CGPSC EXAM ANALYSIS

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षा के अनुसार


सामान्य परीक्षा schedule
विज्ञापन जारी-
आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि- विज्ञापन जारी होने के एक सप्ताह के भीतर
आवेदन भरने की अंतिम तिथि- प्रारंभिक तिथि से 30 दिन
परीक्षा तिथि- विज्ञापन जारी होने के 3 माह & 10-12 दिन में (विज्ञापन के साथ परीक्षा तिथि देने पर)
@ अब विज्ञापन के साथ परीक्षा तिथि दिया जा रहा हैं
पहले परीक्षा, अलग से परीक्षा सूचना तिथि के कम से कम दो माह के बाद होता था।
मॉडल उत्तर - परीक्षा तिथि के दूसरे/तीसरे दिन
संशोधित मॉडल उत्तर- परीक्षा तिथि से 10 से 25 दिन के भीतर आ जाता हैं।
(पिछले एक वर्ष में आयोजित परीक्षा के अनुसार )
लिखित परीक्षा परिणाम- जिस दिन संशोधित मॉडल उत्तर आता हैं।
साक्षात्कार तिथि- लिखित परीक्षा परिणाम के 15-25 दिन के भीतर start हो जाता हैं।
चयन सूची - जिस दिन साक्षात्कार लास्ट रहता हैं।।


CGPSC ONE DAY EXAM

पेपर - 3 घंटा, 150 प्रश्न (50Cg+100 SUBJECT RELATED ), 300 अंक, एक प्रश्न - दो अंक का, एवम एक तिहाई ऋणात्मक अंक रहता हैं ।
Paper का लेवल हर ईयर almost एक जैसे रहता हैं। पिछले 5 साल का वन डे एग्जाम का पेपर देख सकते हैं।
cgpsc में
पंचातयीय राज से धारा संबंधित 3/4 प्रश्न आ रहे हैं।
हर बार दो तीन नया जनऊला पूछे जा रहे हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण के अध्याय राजकीय आय, लोक वित्त से हमेशा प्रश्न आता हैं।
बजट से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
साहित्य से हमेशा प्रश्न पूछे जाते है।
50 प्रश्न में मुश्किल से 10 प्रश्न कूट और जोड़ी मिलान वाले होते हैं बाकी सब वन लाइनर होते हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण जो पब्लिश होता हैं उसका बुक, पंचायतीय राज का पूरा अधिनियम, एल एन वर्मा का छत्तीसगढ़ का भौगोलिक अध्ययन, जनजाति का separate बुक जरूर पढ़ें।
Level of questions easy to moderate 

CGPSC ONE DAY EXAM RESULT ANALYSIS

नॉर्मली cgpsc वन डे एग्जाम सब्जेक्ट स्पेसिफिक होता हैं।

इसमें टॉपर 1 & 2 कभी कभी टॉपर 3 का मार्क्स extraodinary होता हैं मतलब 230+
3rd/4th rank वाले का मार्क्स 210 के आस पास रहता हैं।
10 रैंक वाले का मार्क्स 3rd/4th रैंक वाले के मार्क्स से 20 से 30 कम रहता हैं।
ये एनालिसिस 2019 से अब तक हुए वन डे एग्जाम के रिजल्ट से किया गया हैं।
इस एनालिसिस में ADI और CMO एग्जाम को शामिल नहीं किया गया क्योंकि इस एग्जाम में बहुत लोग एलिजिबल थे। और इस एग्जाम प्रश्न सब्जेक्ट स्पेसिफिक प्रश्न नहीं पूछे गए थे।