वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी गई है। जिसके तहत स्टाफ नर्स के 225 पोस्ट पर वैकेंसी है। सायकेट्रिक नर्स के 5 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 15 पोस्ट, डेंटल टेक्नीशियन के 5 पोस्ट और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष और महिला के 100-100 पदों में भर्ती निकाली जाएगी। सहायक ग्रेड-3 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25 पोस्ट, ड्रेसर ग्रेड एक के 50 पद खाली है। इसके अलावा वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया के 50-50 पद शामिल है।
इसमें से सायकेट्रिक नर्स के 5 पद, ओटी टेक्नीशियन के 15 पोस्ट, डेंटल टेक्नीशियन के 5 पोस्ट, सहायक ग्रेड-3 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25 पोस्ट, ड्रेसर ग्रेड एक के 50 पद को व्यापम एग्जाम कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया , अन्य शामिल