CG GK ONLINE TEST

 About CG GK ONLINE TEST


यह मोबाइल एप CGPSC और CGVYAPAM की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए अप्रैल 2020 में बनाया गया था | समय समय पर इसको अपडेट करते रहते हैं |

CGPSC और CGVYAPAM के सभी परीक्षाओं के लिए निम्न विषयों के ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध हैं |

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान टेस्ट, भारत का सामान्य अध्ययन टेस्ट, हिंदी भाषा टेस्ट, अंग्रेजी भाषा टेस्ट, छत्तीसगढ़ी भाषा टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट, बुद्धिमता परीक्षण, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक योग्यता टेस्ट, सामान्य गणित एवं मानसिक योग्यता टेस्ट उपलब्ध हैं |

उपरोक्त सभी टेस्ट को दिलाने के लिए TODAY'S TEST LINK सेक्शन दिया हुआ हैं, टाइम टेबल देखने के लिए अलग सेक्शन हैं | टेस्ट का रैंक देखने के लिए भी सेक्शन बनाया गया हैं |

हिंदी भाषा, कंप्यूटर,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान और भारत का सामान्य अध्ययन के MCQ OBJECTIVE QUESTIONS उपलब्ध हैं |

परीक्षा के पैटर्न एवं प्रश्नों के स्तर को समझने के लिए CGPSC और CGVYAPAM के Previous Year Questions Paper उपलब्ध हैं |

CGPSC और CGVYAPAM के आगामी परीक्षाओं के सिलेबस/विज्ञापन उपलब्ध हैं |

डाउनलोड सेक्शन में आर्थिक सर्वेक्षण, बजट, छत्तीसगढ़ की योजनायें, आद्यौगिक नीति, फिल्म नीति, पर्यटन नीति, विद्युत वाहन नीति, सौर ऊर्जा नीति, ISFR, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण , छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार , पेसा (PESA) नियम 2022, छत्तीसगढ़ जनगणना 2011, जनमन पत्रिका उपलब्ध हैं | साथ ही वन, खनिज, कृषि, महिला बाल विकास, पंचायत जैसे विभिन्न विभागों के प्रशासनिक प्रतिवेदन उपलब्ध हैं एवं जनजाति पर आधारित बुक एवं सभी विषय के घटना च्रक भी उपलब्ध हैं |

CGPSC, CGVYAPAM, CSEB, SSC, UPSC, CG E-GAZETTE, DISTRICT COURT, CG HIGH COURT CASE STATUS, सभी जिला, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, जनसंपर्क और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के वेबसाइट का लिंक दिया हैं |
इस APP के SUPPORT सेक्शन में जाकर अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं |
यदि यह ऐप आपको अच्छा लग रहा हो तो PLEASE दूसरों को भी SHARE करें
धन्यवाद !

“CG GK ONLINE TEST” मोबाइल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=cg.gk

cg govt link

छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग के लिंक